पेमेंट एप के आने से डिजिटल पेमेंट में कई बदलाव देखे गए पेमेंट एप से आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं पेमेंट एप सुरक्षित एवं किफायती होते हैं पेमेंट एप से आप कहीं भी ट्रांजैक्शन (Transaction) कर सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में बेस्ट पेमेंट एप (Best payment app in India) के बारे में जानेंगे जो इंडिया में काफी लोकप्रिय है और सिक्योर भी है!
बेस्ट पेमेंट एप इन इंडिया
- फोनपे (Phonepay)
- गूगल पे (Google pay)
- भीम ऐप्प (BHIM App)
- अमेजॉन पे (Amazon pay)
पेमेंट एप्स को जानने से पहले हमें यूपीआई (UPI) क्या है यह जानना पड़ेगा !
यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified payment interface) है यूपीआई ऑनलाइन पैसों की लेनदेन करने में मदद करता है यूपीआई की मदद से आप अपने मोबाइल प्लेटफार्म से किसी अन्य व्यक्ति को बहुत ही आसानी से यूपीआई के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यूपीआई के माध्यम से आप अपने मोबाइल QR कोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं !फ़ोन पाय एक best payment app in India .
फोनपे (Phonepay)
फोनपे भारत का सबसे बड़ा यूपीआई एप है फोनपे कई भाषाओं में उपयोग किया जाता है फोनपे का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है और इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी फोनपे बेस्ट ग्राहक सेवा प्रदान करता है फोनपे 24 * 7 ग्राहक सेवा का लाभ उठा सकते हैं फोनपे तेज और सुरक्षित पेमेंट एप है फोनपे के कैशबैक ऑफर्स काफी लोकप्रिय है! ऑटो रिचार्ज के फीचर्स भी हैं फोनपे बिल पेमेंट रिचार्ज सोना खरीद इन्वेस्ट की भी सेवाएं देता है !
यह भी पढ़े :- बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट
गूगल पे (Google pay)
गूगल पे गूगल द्वारा विकसित यू पीआई है! इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से पैसों की लेन देन कर सकते हैं
गूगल वॉलेट 2011 में लॉन्च किया गया था 2018 में पूर्ण रूप से पैसे के लेन-देन करने के लिए गूगल पे नाम से लांच किया गया गूगल पे काफी सुरक्षित है जिससे हमारा डाटा सुरक्षित रहता है गूगल पे के माध्यम से भुगतान तेजी से होता है आप अपने फोन से संपर्क रहित (Contact less) भुगतान कर सकते हैं गूगल पे की कस्टमर सर्विस इतनी अच्छी नहीं है कभी-कभी कुछ चीजों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे Delayed payment . गूगल पे पर भुगतान करने के लिए नेटवर्क कनेक्शन होना जरूरी है गूगल पर आपको QR कोड, पे कांटेक्ट(Contact), पे फोन नंबर, यूपीआई आईडी जैसे ऑप्शंस देता है!
भीम ऐप्प (BHIM App)
भीम यूपीआई एप भारत इंटरफेस मनी (Bharat interface money) एक Not for profit organization है जिससे आप बहुत ही सरलता से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं
भीम यूपीआई की शुरुआत 30 दिसंबर 2016 एनपीसीआई नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा हुआ था भीम यूपीआई 20 से ज्यादा भाषाओं में इस्तेमाल किया जाता है यह एक सरकार द्वारा निर्मित किया गया ऐप है ! भीम यूपीआई का इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है भीम यूपीआई 24 * 7 कस्टमर सर्विस देता है यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों में उसे किया जाता है भीम यूपीआई वॉलेट को समर्थन नहीं करता है भीम ऐप में एक ही खातालिंक हो सकता है !
अमेजॉन पे (Amazon pay)
अमेजॉन पे एक डिजिटल भुगतान सुविधा प्रदान करता है जिसका उपयोग व्यापारियों से लेनदेन करने में होता है! अमेजॉन पे उपयोग करने के लिए आपको अमेजॉन पर अकाउंट क्रिएट करना होता है अमेजॉन पे का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping), मोबाइल रिचार्ज ,बिल पेमेंट ,लोन पेमेंट कर सकते हैं
अमेजॉन पे ने अपनी पे लेटर (Pay later) सर्विस को लांच किया है जो क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है! अमेजॉन एक प्राइस मेंबरशिप(Prime membership) देता है जो केवल 999 की है जिसे आप अगले 1 साल के लिए प्राइम मेंबर बन जाते हैं इसके बहुत सारे बेनिफिट्स होते हैं जैसे डिलीवरी चार्ज नहीं कटता है !फ्री वीडियो, फिल्म देखने के लिए मिलता है अनलिमिटेड प्लेलिस्ट और एल्बम भी मिलता है!
यह भी पढ़े :-बेस्ट बिलिंग वेबसाइट