आजकल के समय में फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग की मांग बढ़ती ही जा रही है जिसकी वजह से फोटो और वीडियो एडिटिंग की स्किल्स को सिखाना बहुत जरूरी है इसमें आपका मन में एक प्रश्न आ सकता है कि कौन सी बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स है या कौन सी वेबसाइट्स फ्री में फोटो एडिटिंग की सुविधा देती है !
फोटो एडिटिंग सीख कर आप अपना कैरियर बना सकते हैं प्रोफेशनल फोटो एडिटर की मांग बढ़ती ही जा रही है प्रोफेशनल फोटो एडिटर के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स का उपयोग करना आवश्यक है आज मैं आपको इस आर्टिकल में बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स के बारे में बताऊंगी और उसका उपयोग कैसे करें उसकी क्या-क्या विशेषता है यह भी आपको इस आर्टिकल में जाने के लिए मिलेगा !
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग क्या है ? (What is online photo editing?)
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग ऐसी वेबसाइट्स है जिसके द्वारा आप अपने फोटो को संशोधित बैकग्राउंड रिमूव और डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन फोटो एडिटिंग के लिए आपको किसी भी प्रकार के एप्लीकेशंस को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर साइन इन करने के बादअपने फोटो को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं!
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग के महत्व (Importance of online photo editing )
- अधिकतर काम ऑनलाइन होने के कारण फोटो एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग की मांग बढ़ती जा रही है ऑनलाइन फोटो एडिटिंग के द्वारा फोटोस को आकर्षक बनाया जा सकता है
- ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टाइम को बचाता है और इसमें फोटो को डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है !
- ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स अलग-अलग फॉर्म में जैसे पीएनजी फॉर्म जेपीजी फॉर्म पीडीएफ फॉर्म में फोटो को डाउनलोड करने के ऑप्शंस देते हैं
- ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्स बैकग्राउंड रिमूव करने के ऑप्शंस भी देते हैं !
- ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट्सआप की मदद करते हैं इमेज के अनवांटेड एलिमेंट्स को हटाने में और कलर्स को चेंज करने में !
अब मैं आपको कुछ बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट के बारे में विस्तार से बताने वाली हूं! कनवा (Canva) ,एडोब फोटोशॉ(Adobe photoshop) ,पिक्स आर्ट (Pics art) और फोटोर (Fotor) जिस पर आप ऑनलाइन जाकर अपने फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं !
कान्वा (Canva)
कनवा एक ऑनलाइन टेंप्लेट और फोटो एडिटिंग वेबसाइट है कनवा हर प्रकार के साइज के टेंप्लेट डिजाइंस करने के ऑप्शन देता है कनवा में कठिन डिजाइन को आसानी से बनाया जा सकता है कनवा के बाई और में सभी टूल्स दिए गए हैं जिसे आप आकर्षक और सम्मोहक डिजाइन कुछ क्लिक्स से बना सकते हैं कनवा में Drag and Drop भी दिया गया हैं!
कनवा में इंस्टाग्राम पोस्ट(Instagram post), रिज्यूम (Resume), लोगों (Logo), ब्लॉक बैन(Blog banner) ,युटुब थंबनेल(Youtube thumbnail) ,बिजनेस कार्ड (Business card) आसानी से बनाया जा सकता है !
कनवा के बाई ओर टूल्स होते हैं ! आइये इन टूल्स के बारे में जानते हैं
- डिजाइन :- डिजाइन में अलग-अलग टेंपलेट्स पाए जाते हैं जिससे आपको इमेज बनाने में मदद मिलती है
- एलिमेंट :- एलिमेंट ग्रुप में आपको वह सभी चीज मिलेगी जिससे आप इमेज को आकर्षक बना सकते हैं एलिमेंट्स में आप फ्रेम ,लाइन ,एरो इंस्टाग्राम फेसबुक टेलीग्राम इत्यादि के आइकॉनएस मिलते हैं !
- टेक्स्ट :-टेक्स्ट ऑप्शन में यदि आपको इमेज में कहीं पर लिखना है तो आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं इसमें हेडिंग सब हेडिंग और बॉडी का ऑप्शन मिलता है
- अपलोड :- अपलोड यदि आपको अपने कंप्यूटर से कोई मीडिया यह इमेज लेना है तो आप अपलोड के ऑप्शन से अपने कैमरा में इमेज कोअपलोड कर सकते हैं
- ड्रॉ :- ड्रॉ में अलग-अलग प्रकार के स्केच पेन से ड्रा करने का ऑप्शन मिलता है
- राइट साइड के ऊपर कॉर्नर में शेयर ऑप्शन होता है जिससे आप अपने इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं कनवा में पीएनजी जेपीजी गफ स्टैंडर्ड जीआई एफ सभी फॉर्म्स में डाउनलोड किया जा सकता है!
Website link – Canva
एडोब फोटोशॉप (Adobe photoshop)
एडोब फोटोशॉप एडोब सिस्टम कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह एक ग्राफिक्स प्रोग्राम है यह एक शक्तिशाली ऑनलाइन एडिटिंग वेबसाइट है जिसका उपयोग बिजनेस में डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है! एडोब फोटोशॉप का इस्तेमाल Image editing ,Graphic designing , Background removing में किया जाता है फोटोशॉप का इस्तेमाल मुफ्त में नहीं कर सकते हैं यह एक पेड़ वेबसाइट है एडोब फोटोशॉप 7 days का फ्री ट्रायल देता है जिसका उपयोग आप साइन इन करने के बाद कर सकते हैं
एडोब फोटोशॉप आसानी से इमेज को crop, contrast, saturation ,Filter और Effect लगा देता है !एडोब फोटोशॉप के AI टूल्स के use से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटाया जा सकता है!एडोब फोटोशॉप का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है एडोब फोटोशॉप Quality को maintain रखता है! फोटोशॉप से 3D आइकंस क्रिएट किया जाता है!
Website link – Adobe photoshop
पिक्स आर्ट (Pics art)
पिक्स आर्ट एक फोटो एडिटर एंड ग्राफिक डिजाइन वेबसाइट यह बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटर वेबसाइट है पिक्स आर्ट में फोटो एडिट स्टीकर बनाना collage बनाना बहुत ही आसान है यह बिल्कुल मुफ्त वेबसाइट है मोबाइल लैपटॉप में आसानी से चलाया जा सकता है पिक्स आर्ट सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला फोटो एडिटिंग वेबसाइट है इस वेबसाइट में आसानी से फोटो या वीडियो को बनाया एवं डाउनलोड किया जा सकता है फोटो को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारे इफेक्ट और फिल्टर की श्रेणी दी गई है Retouch का ऑप्शन होता है जिससे चेहरे के eyes, nose, lip ,chin, cheek को sharp या thick किया जा सकता है बैकग्राउंड change करना shadow कलर बदलना इत्यादि के उपयोग से फोटो आकर्षक बना सकते हैं collage बनाना टेक्स्ट जोड़ना स्टीकर लगाने वाले फीचर्स भी उपलब्ध है!
Website link – Picsart
फोटोर(Fotor)
फोटोर एक पावरफुल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह भी बाकी के बताए गए tools के फीचर्स उपलब्ध करता है crop, resize, effect and filter डालना कलर स्प्लैश टेक्स्ट
ऑनलाइन एडिटिंग वेबसाइट है जिसे आप अपने फोटो को आकर्षक बना सकते हैं फोटोर प्रोफेशनल फोटो को एडिट करने में सहायक होती है फोटो और बिना किसी watermark के इमेज को डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है और फोटोर एक अफॉर्डेबल ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है फोटोर सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन मोबाइल डिवाइसेज तथा डेस्कटॉप कंप्यूटर पर चलाए जा सकता है !
Website link – Fotor
यह भी पढ़े – best online billing websites
1 thought on “बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट (Best online photo editing websites)”